ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मद्रास बम ब्लास्ट कांड का फरार आरोपी सीबीआई अदालत में पेश
By Deshwani | Publish Date: 6/1/2018 3:28:59 PM
मद्रास बम ब्लास्ट कांड का फरार आरोपी सीबीआई अदालत में पेश

नई दिल्ली (हि.स.)। सीबीआई ने मद्रास बम ब्लास्ट कांड के 24 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज शनिवार को एजेंसी ने उसे सीबीआई न्यायालय में पेश कर दिया। सीबीआई ने तमिलनाडु सरकार के आग्रह पर यह मामला स्वीकार किया था। इससे पूर्व तमिलनाडु के सीबी-सीआईडी चेन्नई ने इस मामले का अनुसंधान किया था। बम ब्लास्ट की घटना 8 अगस्त 1993 को घटी थी। सीबीआई सीआईडी से पहले इस मामले में चेटपेट पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे। 

अनुसंधान के बाद सीबीआई ने इस मामले में भादवि की धारा 120बी, 302,324,326,419,436,201,153ए,109 और 34,विस्फोटक अधिनियम की धारा-3,4,5 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था। 
उल्लेखनीय है कि उक्त फरार आरोपी ने कांड के दौरान विस्फोटक मुहैया करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। सीबीआई के अथक प्रयास के बाद भी उसे नहीं पकड़ा जा सका था और चेन्नई के टाडा कोर्ट ने उसे फरार घोषित कर चुका था। इस मामले में 11 लोगों को कोर्ट से दोषी करार दिया जा चुका है। उस समय मौजूद नहीं होने के कारण आरोपी के खिलाफ ट्रायल स्थगित कर दिया गया था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS