ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय मामला : तेरह दिनों तक सिर्फ फाइल को पढ़ती रही सीबीआई
By Deshwani | Publish Date: 4/1/2018 4:33:55 PM
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय मामला : तेरह दिनों तक सिर्फ फाइल को पढ़ती रही सीबीआई

नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने 20 दिसंबर के पूर्व ही आध्यात्मिक विश्वविद्यालय मामले में फाइल सीबीआई को भेज दी थी। फिर 20 दिसंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। दिल्ली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फाइल को सीबीआई के पास भेज दिया।

लेकिन सीबीआई शायद 13-14 दिनों तक फाइल को पढ़ती रही है और कल बुधवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की। सीबीआई सूत्र बताते हैं कि यह सीबीआई की कोई नई कोताही नहीं, इसके अधिकारी लगभग हर मामले में एेसा ही करते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले 19 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के रोहिणी स्थित आश्रम पर छापा मारा था और वहां से बलपूर्वक रखे जा रही कई महिलाओं को वहां से बरामद किया था। फिर दिल्ली के रोहिणी जिले के अंतर्गत आने वाले विजय विहार थाने में इस मामले में तीन मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता देखते हुए इस मामले में एक एनजीओ फाउंडेशन फॉर सोशल इंपावरमेंट ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी। न्यायालय ने मामले को सीबीआई के हवाले करने का आदेश दे दिया। लेकिन सीबीआई एसआईटी बनाने में ही उलझी रही।

हालांकि इस मामले में पड़ोस के राज्य उत्तर प्रदेश में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं और न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि पूरे मामले को देखते हुए सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट फाइल करे। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS