ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भीषण सड़क हादसे में 11 की मौत
By Deshwani | Publish Date: 3/1/2018 12:01:01 PM
भीषण सड़क हादसे में 11 की मौत

सीकर, (हि.स.)। सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी सदर थाना इलाके में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं करीब 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद लोक परिवहन बस के दो टुकड़े हो गए। हादसा बस के एक ट्रोले से ओवरटेक करने के दौरान हुआ। हादसे के बाद इतना भयावह मंजर था कि देखने वालों की भी चीखें निकली गई। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सीकर के जिला अस्पताल में रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत औ बचाव कार्य शुरू किया और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तहसीलदार ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसा फतेहपुर शेखावटी के रोलसाहबर बस स्टेंड के पास हुआ है।

पुलिस के मुताबिक बस सरदारपुर शहर से जयुपर आ रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी और तेज गति से दौड़ रही थी। बस चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 65 पर ओवरटेक करना चाहा इस बीच सामने से आ रहे ट्रोले से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रोले के साथ घिसटता चला गया। दो हिस्सों में बंटी बस में यात्री बूरी तरह फंस गए।

हादसों से शुरू हुआ नया साल

प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में आधा दर्जन से ज्यादा हादसों में करीब 30 मौंते हो चुकी है। हादसों का कारण घना कोहरा और लापरवाही बना। बुधवार सुबह की शुरूआत भी दु:खभरी घटना के साथ हुई। राजस्थान के सीकर और जयपुर में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी भरतपुर में कोहरे के कारण एक गाड़ी पोखर में गिर गई थी। हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। जोधपुर के डांगियावास के पास सड़क हादसे में भी चार लोगों की मौत हुई थी। इसी प्रकार बीकानेर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की जान गई थी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS