ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
फिलीस्तीन स्पष्ट करें हाफिज सईद पर अपना रुख : कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 30/12/2017 7:31:50 PM
फिलीस्तीन स्पष्ट करें हाफिज सईद पर अपना रुख : कांग्रेस

 नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस ने शनिवार को मुंबई हमलों के सूत्रधार और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद का पाकिस्तान में फिलीस्तीन राजदूत के साथ देखे जाने पर कड़ी निंदा करते हुए इसको दुर्भाग्यपूर्ण व अस्वीकारपूर्ण बताया है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने शनिवार को ट्वीट पर कहा, 'पाकिस्तान में एक सार्वजनिक समारोह में आतंकी हाफिज सईद के साथ फिलीस्तीन के राजदूत का मंच साझा करना अत्यंत निराशाजनक एवं अस्वीकार्य है।'
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में आतंकी हाफिज सईद की रैली में फिलीस्तीन के राजदूत की तस्वीर वायरल हुई थी। पाक पत्रकार ओमार आर कुरैशी ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है। इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है। हाल ही में भारत ने यूएन में यूएनजीए रेजोल्युशन दिया था। जिसमें यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की बात कही गई थी। भारत के इस वोट को इजरायल के विरोध के तौर पर देखा गया था। 
 
इसी सिलसिले में आनंद शर्मा ने कहा, 'हाफिज सईद मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले का मुख्य सूत्रधार है। जिसने बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा है। इसके लिए उसको न्यायालय के समक्ष लाकर इस नीचतापूर्ण कृत्य के लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए। फलीस्तीन प्रशासन ने सदैव भारत के साथ एकजुटता के साथ कार्य किया है। उन्होंने बाकायदा मुंबई आतंकवादी हमले की निंदा भी की थी। कांग्रेस फिलीस्तीन प्रशासन से इस मामले में अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए आतंकी हाफिज सईद के सिंडिकेट की निंदा करने की मांग करती है।' 
 
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय उच्चधिकारी फिलहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिलीस्तीन दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अगले वर्ष फरवरी में फिलीस्तीन के साथ संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर भी जा सकते हैं। 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS