ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सोनीपत-जींद के बीच शनिवार से चलेगी नई डेमू ट्रेन
By Deshwani | Publish Date: 30/12/2017 1:21:52 PM
सोनीपत-जींद के बीच शनिवार से चलेगी नई डेमू ट्रेन

नई दिल्ली, (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सोनीपत और जींद के बीच शनिवार से नई साप्ताहिक डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेन चलेगी। सोनीपत-जींद के बीच सफर करने वाले यात्री रविवार को छोड़कर सप्ताह में शेष छह दिन इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

 

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 30 दिसम्बर से रेलगाड़ी संख्या 74040 जींद-सोनीपत डेमू ट्रेन जींद से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 02.25 बजे सोनीपत पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 74039 सोनीपत-जींद डेमू ट्रेन सोनीपत से 03.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 05.20 बजे जींद पहुंचेगी। 30 दिसम्बर से शुरू होने वाली यह ट्रेन सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध होगी। रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। 

 

रास्ते में यह ट्रेन मोहाना हरियाणा, गोहाना, भाभवा, पांडु पिंडारा हॉल्ट और जींद सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

रेलवे ने 30 दिसम्बर से रेलगाड़ी संख्या 74029 सोनीपत-जीत डेमू ट्रेन की समय-सारणी संशोधित कर दी है। यह ट्रेन 10:45 के स्थान पर अब 9:30 बजे सोनीपत से प्रस्थान करेगी और 12:10 बजे जींद पहुंचेगी। समय परिवर्तन के कारण यह जींद स्टेशन पर 1:30 बजे की बजाय अब 1:30 बजे ही पहुंचा करेगी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS