ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
तिरुमला तिरुपति मंदिर के 44 गैर हिन्दू कर्मचारियों को नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 30/12/2017 10:34:22 AM
तिरुमला तिरुपति मंदिर के 44 गैर हिन्दू कर्मचारियों को नोटिस

तिरुमला (आंध्र प्रदेश), (हि.स.)। यहां के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के 44 कर्मचारी हिंदू नहीं है। यह खुलासा मंदिर प्रशासन ने शुक्रवार को यहां किया। मंदिर के नियमों के अनुसार सभी कर्मचारियों का हिन्दू होना जरूरी है लेकिन पता चला है कि इन कर्मचारियों ने झूठे या फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की। 

दस साल पहले आंध्र प्रदेश सरकार को देश के शीर्ष संतों और बालाजी के भक्तों के प्रचंड आन्दोलन के आगे झुकना पड़ा और एक अध्यादेश पारित करके उसने यह कहा कि तिरुमला-तिरुपति तीर्थ क्षेत्र में हिन्दू धर्म के अलावा ‘अन्य किसी भी पंथ’ के प्रचार की अनुमति नहीं है। 

तिरुमला-तिरुपति में जारी ईसाई गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाये जाने को लेकर एक महीना पहले बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता तिरुपति शहर में आंदोलन किये थे। इस आंदोलन में तिरुमला से गैर हिन्दुओं को निकालने और एक महिला अधिकारी को निलंबित करने की मांग की गई जो मंदिर की गाड़ी में एक चर्च में उपासना करने जाती थी। 

आधिकारिक रूप से खुलासा हुआ है कि साल 1989 से 2007 के दौरान ऐसे कुल 37 कर्मचारियों ने मंदिर में नौकरी हासिल की जो ईसाई धर्म के अनुयायी थे। 2007 के पश्चात 7 दूसरे धर्म या गैर हिंदू लोगों ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर नौकरी हासिल की। आज तिरुमला तिरुपति प्रशासन ने इन गैर हिन्दू कर्मचारियों को नोटिस देने और उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS