ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
लालू से नहीं मिला सका कोई राजद नेता, घर से आया चावल, घी और अरहर की दाल
By Deshwani | Publish Date: 27/12/2017 9:07:35 PM
लालू से नहीं मिला सका कोई राजद नेता, घर से आया चावल, घी और अरहर की दाल

रांची, ( हि.स .)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बुधवार को भी जेल मैनुअल के हिसाब से किसी राजद नेता को नहीं मिलने दिया गया। जेल गेट के बाहर 300 मीटर पहले बैरीकेडिंग की गयी है। इसके अलावा तीन बैरीकेडिंग को पार कर लालू से कोई मिल सकता है। लालू के जेल में आने के बाद रैप, जैप और जिला पुलिस के लगभग 250 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।


बुधवार को बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर के विधायक भोला यादव जेल गेट पहुंचे। वह लालू के लिए हरा चना, बैगन, सीम, पालक, बथुआ का साग, मिर्चा, धनिया पत्ता और स्वीटकॉन लाये थे। सभी समानों को लालू के पास सुरक्षाबलों के हाथों भेजवा दिया गया। लालू के घर से चावल, अरहर की दाल और घी भेजा गया था। इस मौके पर राजद नेता रणविजय सिंह, जनार्दन पासवान, अनिल सिंह आजाद, विजय यादव आदि मौजूद थे। जेल सूत्रों के अनुसार लालू की मेडिकल जांच में सब कुछ सामान्य पाया गया। गौरतलब है कि 23 दिसम्बर को कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी करार दिया था। कोर्ट ने सजा सुनाने की तिथि 3 जनवरी निर्धारित की है।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS