ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सुषमा स्वराज से मिलीं कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां
By Deshwani | Publish Date: 26/12/2017 2:09:33 PM
सुषमा स्वराज से मिलीं कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां

नई दिल्ली, (हि.स.)। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। जाधव के परिजन पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से मिलकर लौटे हैं। 
मंगलवार सुबह जाधव के परिजन पहले सुषमा स्वराज के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर गए। जहां पर विदेश मंत्री के अलावा विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद जाधव के परिजन, विदेश मंत्री के साथ विदेश मंत्रालय गए। 
कुलभूषण जाधव के परिजनों को पाकिस्तान ने हाल ही में मानवीय आधार वीजा दिया था। जिसके बाद जाधव परिवार के लोग पाकिस्तान जाकर कुलभूषण जाधव से मिल सके। पाक सरकार ने इसे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर सहानुभूति का काम बताया। पाक सरकार ने कुलभूषण जाधव की मां अवन्तिका और पत्नी चेतना को मुलाकात तो करने दी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच में एक कांच की दीवार थी और दोनों पक्ष स्पीकर फोन के जरिए ही बात कर सके। इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान में नियुक्त भारतीय उच्चायोग के अधिकारी जेपी सिंह मौजूद रहे, लेकिन उन्हें कुलभूषण जाधव से बात करने की इजाजत नहीं दी गई। पूरी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारियों की निगरानी में हुई थी। 
पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने ईरान-पाक सीमा से अगवा किया था। बाद में जाधव पर जासूसी करने का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई थी। जिस पर हेग स्थित अंर्तराष्ट्रीय न्यायालय ने रोक लगा दी है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS