ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
वाजपेयी के जन्मदिन पर एनसीआर को पीएम देंगे मेट्रो मैजेंटा लाइन का तोहफा
By Deshwani | Publish Date: 24/12/2017 6:20:33 PM
वाजपेयी के जन्मदिन पर एनसीआर को पीएम देंगे मेट्रो मैजेंटा लाइन का तोहफा

नई दिल्ली, (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन और क्रिसमस के मौके पर दिल्ली मेट्रो के आधुनिक रूट (मैजेंटा लाइन) कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। इस रूट को उसी दिन शाम 5 बजे से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।


खास बात ये है कि मेट्रो की नई आधुनिक ट्रेनें बिना चालक के इस रूट पर चलेंगी। हालांकि मंगलवार को मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की एक चालक रहित ट्रेन ट्रायल रन के दौरान दीवार से टकरा गई थी जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए मेट्रो प्रबंधन ने दोषी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके चलते प्रारंभिक अवधि में दो-तीन वर्ष तक ट्रेन में चालक रखने का निर्णय किया गया है।


उद्घाटन के सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “एनसीआर के दोस्तों के लिए अच्छी खबर! कल दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया जाएगा। यह नोएडा के बॉटनिकल गॉर्डन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ेगी। इससे दिल्ली-नोएडा यात्रा तेज होगी। यह लाइन इस बात की एक और मिसाल है कि हम किस तरह से अपने ट्रांसपोर्टेशन को मॉर्डन बना रहे हैं।”


एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं भी इसमें यात्रा करूंगा। इस साल मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने और उसमें यात्रा करने का भी मौका मिला था। कल मैं नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करूंगा।'


मेट्रो के अनुसार इस नई लाइन के शुरू होने से बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के मध्य फ़िलहाल लगने वाले समय में करीब 52 मिनट की बचत होगी। बॉटनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के जेईई वॉयलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे-सीधे 19 मिनटों की कमी होगी।


मेट्रो के इस नए रूट पर आधुनिक संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नल प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा जिससे ट्रेन की आवाजाही 90-100 सेकंड के भीतर ही हो सकेगी। परिचालन शुरू करने से पहले इस लाइन पर 13 से 15 नवम्बर तक सुरक्षा जांच भी की गई थी।




 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS