ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
लालू ने ट्वीट कर कहा- लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा, लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा
By Deshwani | Publish Date: 23/12/2017 7:48:43 PM
लालू ने ट्वीट कर कहा- लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा, लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा

पटना, (हि.स.)। चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट की ओर से शनिवार को दोषी करार दिये जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, “देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद।”


राजद सुप्रीमो ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं। साथ ही लिखा है, झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी जिद पर खड़ा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं, पूरा बिहार साथ खड़ा है।”


राजद सुप्रीमो ने आगे अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “साथ हर बिहारी है, अकेला सब पर भारी है। सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते हैं, लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा, लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा।”


लालू प्रसाद ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “ना जोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का।” आगे लिखा है, “सामंतीवादी ताकतों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।”



 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS