ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
विभिन्न धर्मगुरुओं ने गुरु गोविंद सिंह की शहादत और वीरता को किया याद
By Deshwani | Publish Date: 23/12/2017 5:48:43 PM
विभिन्न धर्मगुरुओं ने गुरु गोविंद सिंह की शहादत और वीरता को किया याद

पटना, (हि.स.)। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के 350 ‘प्रकाश पर्व’ के समापन और 351वें प्रकाश वर्ष के उद्घाटन अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध एवं अन्य धर्मों के पूज्य धर्मगुरु मौजूद थे। सभी विशिष्ट हस्तियों ने ​शनिवार को टेंट सिटी के दरबार हॉल में आयोजित समारोह के गुरु गोंविद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत एवं वीरता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।


350वें प्रकाश पर्व के शुक्राना समारोह के समापन समारोह में हिन्दू धर्मगुरु परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , जैन धर्मगुरु आचार्य लोकेश मुनि, ईसाई धर्मगुरु फ्रेड्रिक डी सूजा, बौद्ध धर्मगुरु धमाज्योति , मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना नेहल अहमद खान और यूनिसेफ बिहार प्रमुख अनिसुर रहमान शामिल ​थे।


राजनीतिक जगत से केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री एस एस अहलूवालिया , केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाई मोहिन्दर सिंह, गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था, बर्मिघम यूके, अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिवर, जी एस कंग, अध्यक्ष उच्चस्तरीय परामर्श दाता समिति, नंद किशोर यादव, पथ निर्माण विभाग मंत्री, प्रमोद कुमार, मंत्री पर्यटन, महेश्वरी हजारी, मंत्री भवन निर्माण, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, सतजिन्दर सिंह, महासचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया।


स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने श्री गुरुगोविंद सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए कहा, ’भारत वर्ष के इतिहास में श्री गुरुगोविंद सिंह, उनकी वीरगाथा और शहादत को युगोें युगों तक याद किया जायेगा। श्री गुरुगोंविद सिंह जी ने अपने चारों बेटों को देश के लिये बलिदान कर दिया यह देश प्रेम की पराकाष्ठा है, वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं।


उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं विशिष्ट अतिथियों को एकता, भाईचारा एवं सद्भाव का संकल्प कराया और कहा कि इस पावन अवसर पर हमारे हाथ ही नहीं, हमारे दिल भी मिलें। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी को शिवत्व का प्रतीक रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS