ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
ओडिशा के तटीय क्षेत्र के ऊपर कम दबाव, भारी बारिश की चेतावनी
By Deshwani | Publish Date: 20/10/2017 7:35:24 PM
ओडिशा के तटीय क्षेत्र के ऊपर कम दबाव, भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली, (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी और तटीय ओडिशा के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहर उठने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में ओडिशा इससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल क्षेत्रो में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही तटीय क्षेत्र के मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।

नई दिल्ली में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तटीय ओडिशा के कुछ स्थानो में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होगी। इसके साथ ही अगले 24 घंटो में ओडिशा के अन्य क्षेत्रो में कुछ स्थानो पर भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटो के दौरान अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने कीसंभावना है और अगले 48 घंटो में पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी क्षेत्र में कुछ स्थानो में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 24 घंटो के दौरान पूर्वी झारखंड, मिजोरम और त्रिपुरा और 48 घंटे के दौरान अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के अधिकतम स्थानों के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

तेज हवा और आंधी की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12 घंटों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से तूफानी हवाए चलेंगी जो 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती हैं। इसके बाद के 12 घंटो में ओडिशा और उत्तरी ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से तूफानी हवाए चलेंगी जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे के स्तर तक जा सकती हैं।

पूर्वी असम के अधिकतम स्थानों पर बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 48 घंटो के दौरान असम के बाकी क्षेत्रो में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS