ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
पिछली बार से भव्य होगा गीता महोत्सव का आयोजन : खट्टर
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 6:06:39 PM
पिछली बार से भव्य होगा गीता महोत्सव का आयोजन : खट्टर

 नई दिल्ली, (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया है कि पिछले साल से गीता जयंती के उत्सव को भव्यता से मानने का क्रम इस बार भी जारी रहेगा जिसमें मॉरिशस सहयोगी देश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहयोगी राज्य के रुप में भाग लेंगे। 

गीता महोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यहां बताया कि मोक्षदा एकादशी पर 1989 से छोटे स्तर पर गीता जयंती मनाई जाती रही है। पिछले साल से हमने इसका भव्य स्तर पर आयोजन करने का फैसला लिया था। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत और कई देशों के राजनयिक भाग लेंगे। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल 20 लाख लोगों ने इसमें भाग लिया था। इस बार 25 से 30 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान 17 से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में कई सांस्कृतिक, आध्यत्मिक और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।’’ 
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 नवंबर को कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति ब्रह्म सरोवर गीता यज्ञ एवं पूजन भी करेंगे। इस दिन राष्ट्रपति द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी दिनांक 25 नवंबर से निरंतर 3 दिन तक चलेगी। संगोष्ठी का समापन पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर पर आयोजित संत सम्मेलन के साथ होगा। जिसमें देश के प्रख्यात संत महात्मा एवं ज्ञानी जन उपस्थित होकर इस समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि इस दौरान 30 नवम्बर को अभिनेत्री हेमा मालिनी राधा रास बिहारी की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा 30 नवंबर को 15 मिनट के लिए 12 से 12.15 तक गीता का विश्वभर में एक साथ पाठ होगा। वहीं ब्रह्म सरोवर पर रोज महाआरती का आयोजन किया जायेगा। 
 
इस अवसर ज्ञानानन्द जी महाराज ने कहा कि गीता विश्व वन्दनीय शास्त्र है। जीवन उत्थान, परम्परा, नैतिकता, राष्ट्र निर्माण सभी से जुड़ा ज्ञान गीता में समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि गीता भारत का गौरव है और हरियाणा का अधिकार है । उन्होंने कहा कि देश में स्मार्ट सिटी बनायी जा रही है यह अच्छी बात है लेकिन नागरिक को भी स्मार्ट बनाना जरूरी है ‘‘मैं जहां हूं वहां रहते हुए मेरा कर्तव्य क्या है यह मुझे पता होना चाहिये और इसके लिए गीता हमारा मार्गदर्शन करती है।’’ 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS