ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
गौरव महासम्मेलन : गुजरातियों से 2/3 से नहीं बल्कि 3/4 के बहुमत से जीत मांगी मोदी और शाह ने
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2017 8:04:58 PM
गौरव महासम्मेलन : गुजरातियों से 2/3 से नहीं बल्कि 3/4 के बहुमत से जीत मांगी मोदी और शाह ने

अहमदाबाद/गांधीनगर,  (हि.स)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी सोमवार को एक बार फिर गुजरात के दौरे पर आये | गांधीनगर के भाट गांव के पास बीजेपी के गुजरात गौरव महासमेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता से विनती करते हुए उनसे इस बार 2/3 नहीं बल्कि 3/4 बहुमत से भाजपा को जीत दिलाने की अपील की | 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि इतना बड़ा केसरिया महाकुम्भ मैनें कभी नहीं देखा है| कांग्रेस के बारे में पीएम ने कहा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) की दयनीय हालात का कारण यही है कि उन्होंने सकारात्मक सोच छोड़ दी है| गुजरात की जनता को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया आशीर्वाद मेरे लिए सौभाग्य है | उत्तर प्रदेश के चुनाव में मैन ऑफ़ द मैच शाह थे | यूपी की विजय यात्रा ज्यादा हैरान करने वाली है | जिन पार्टियों ने इतने लम्बे समय तक राज किया, उनका हश्र इतना निम्न तरह का होगा मैंने कभी सोचा भी नहीं था| गुजरात में चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी को बुखार आ जाता है| सरदार पटेल के साथ कांग्रेस पार्टी ने क्या किया है, सबका इतिहास गवाह है| कांग्रेस ने गुजरात की बलि चढ़ाई थी| जब केंद्र में इनकी सरकार थी तब मैं तो गुजरात का मुख्यमंत्री था | तुम्हारे पास तो सल्तनत थी और मुझे जेल भेजने के लिए बहुत सारे षड्यंत्र रचे गए थे|अगर नर्मदा का काम 40 से 50 सालों में पूरा हुआ होता तो गुजरात आज कहाँ से कहाँ पहुंच चुका होता | राज्य की पुरानी सरकारों की लंबित परियोजनाओं को शुरू करवाया जब मुख्यमंत्री था | 12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट को मैंने चालू करवाया | जनसंघ जब एक छोटी पार्टी के रूप में थी तब तो डरना स्वाभाविक था मगर अब तो भाजपा है जो काफी बड़ी हो चुकी है और जनता भी यह सहजता से महसूस कर रही है |

गुजरात गौरव यात्रा के समापन पर आयोजित गौरव महासमेलन में राज्यभर से आये भाजपा के बूथ इलेक्ट्रोरल के इंचार्ज व फेज प्रमुखों को पीएम मोदी ने संबोधित कर लोगों से भाजपा को भारी जीत दिलाने की अपील की | उल्लेखनीय है कि गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत 2 अक्तूबर से की गयी थी | यात्रा राज्य के अनेक स्थानों पर घूमती हुयी वापस यहाँ पहुंची और इसका समापन किया गया |

समापन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितभाई शाह ने विरोधी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि टीवी पर मुझसे 150+ का प्रश्न पूछने वाले अगर यह सभा देखते हों तो उन्हें उनके सवालों का जवाब मिल जाएगा| वर्ष 1990 से गुजरात की जनता ने भाजपा पर जिस प्रकार से विश्वास किया है और हर बार 2/3 बहुमत से जीत दिलाई है| अब हमारे लोगों के लाडले नरेन्द्रभाई मोदी प्रधानमंत्री हैं जिन्हें जनता को ऐतिहासिक जीत देनी है | उन्होंने कहा कि फिर से एकबार गुजरात की जनता से विनती करता हूँ कि इस बार स्पष्ट बहुमत 2/3 से जीत नहीं बल्कि 3/4 बहुमत से जीत चाहिए| 

भाजपा के बारे में शाह ने कहा की भाजपा कि भाजपा जैसा संगठन कहीं पर देखने को नहीं मिलेगा| ऐसा संगठन खड़ा करने में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है| आने वाले पांच साल में कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं पड़ेगी | कांग्रेस सिर्फ चुनाव के समय अचानक प्रकट हो जाती है और अगले पांच साल फिर से गायब हो जाती है| देश में अगर विकास के बारे में निबंध लिखा जाता है तो सिर्फ गुजरात मॉडल के बारे में लिखा जाता है | कांग्रेस के शहजादे को चुनाव के समय उनके गुजरात के दौरे बढ़ जाते हैं | 

शाह ने कहा कि हाल ही में एक सप्ताह पहले अमेठी गया था | कांग्रेस पार्टी वहां पिछले 60 सालों में कलेक्टर की कचहरी नहीं बना सकी, पर मैंने अभी वहां कलेक्टर की कचहरी बनाने के लिए भूमिपूजन करके आया हूँ | राहुल गांधी के सवालों के जवाब में शाह ने बताया कि राहुल के नाना ने जिस नर्मदा योजना को शुरू की थी, उस योजना को पीएम मोदी ने पूरी की है|

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS