ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
गोधरा कांड पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 11 दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 3:14:43 PM
गोधरा कांड पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 11 दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली

अहमदाबाद, (हि.स.)। सोमवार को गोधरा कांड में गुजरात उच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है जिसमें 11 दोषियों की सजा को बदलकर अब उम्रकैद कर दिया गया है। 

27 फरवरी 2002 में गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच को जला दिया गया था। इस वारदात में 59 कार सेवकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गठित एसआईटी अदालत ने वर्ष 2011 में पकड़े गए 11 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी जबकि 20 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी गई थी और 63 आरोपियों को कोर्ट ने निर्दोष बताकर छोड़ दिया था। एसआईटी अदालत के इस फैसले के खिलाफ सजा पाए अभियुक्तों द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। उन्होंने फांसी की सजा प्राप्त और उम्रकैद की सजा पानेवालों की सजा के आदेश को रद्द करने की अपील की थी|

गुजरात हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनी थी। सोमवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला देते हुए सभी 11 फांसी की सजा प्राप्त करने वाले आरोपियों की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया। अपने आदेश में हाईकोर्ट ने हिंसा न रोक पाने के लिए गुजरात की तत्कालीन सरकार और रेलवे मंत्रालय पर भी काफी तल्ख़ टिप्पणी की है| इस मामले में एसआईटी अदालत द्वारा जिन 63 आरोपियों को निर्दोष बताकर छोड़ दिया गया था उनमे से तीन की फैसला से पहले मृत्यु हो गई थी और एक कैदी का जेल में निधन हो गया था। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS