ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेनें
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2017 3:15:24 PM
दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेनें

 नई दिल्ली, (हि.स.)। त्यौहारों के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए 16 और उत्तर प्रदेश के लिए 6 रेलगाड़ियां चलाएगा। हालांकि बिहार जाने वाली रेलगाड़ियां भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती हैं इससे प्रदेश के यात्रियों को भी इन ट्रेनों की सुविधा मिल जाएगी। यह ट्रेनें 13 से 25 अक्टूबर के बीच चलेंगी और कुल 74 फेरे लगाएंगी। 

 
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्‍या 04022 आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर स्पेशल 13,16, 20 और 23 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन को रास्ते में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा जंक्शन, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी जंक्शन पर ठहराव दिया गया है। इसमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं। रेलगाड़ी संख्‍या 04021 जयनगर- आनंद विहार टर्मिनल- विशेष रेलगाड़ी 15,18, 22 और 25 अक्टूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04024 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी 14, 17, 20 और 23 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा जंक्शन, बरौनी, समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्‍या 04023 दरभंगा - नई दिल्ली-विशेष रेलगाड़ी 15,18, 21 और 24 अक्टूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04026 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 15,18 और 22 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन को मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। रेलगाड़ी संख्‍या 04025 पटना- नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 16,19 और 23 अक्टूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04028 दिल्ली-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी 13,16, 20 और 23 अक्टूबर को रवाना होगी और रास्ते में गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा जंक्शन, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच हैं। रेलगाड़ी संख्‍या 04027 सहरसा-दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 15,18, 22 और 25 अक्टूबर को चलेगी। 
 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलगाड़ी 14, 17, 20 और 23 अक्टूबर को चलेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलालाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तामकूहीं रोड, थावे, सिवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर इस ट्रेन को ठहराव दिया गया है। इसमें एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बे हैं। रेलगाड़ी संख्‍या 04029 मुजफ्फरपुर - आनंद विहार - विशेष रेलगाड़ी 15,18, 21 और 24 अक्टूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04036 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी 15,18 और 21 अक्टूबर को चलेगी। गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा जंक्शन, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर इसे ठहराव दिया गया है। रेलगाड़ी संख्‍या 04035 दरभंगा - नई दिल्ली-विशेष रेलगाड़ी 16,19 और 22 अक्टूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04052 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 18,21 और 24 अक्टूबर को चलेगी और मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकूहीं रोड, थावे, सिवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्‍या 04051 मुजफ्फरपुर - आनंद विहार - विशेष ट्रेन 19,22 और 25 अकटूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04454 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17,20 और 23 अक्टूबर को चलेगी और रास्ते में नई दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और बरौनी स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्‍या 04453 कटिहार- दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 18,21 और 24 अक्टूबर को चलेगी।
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04032 दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी 14,16,18 और 21 अक्टूबर को चलेगी। दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं। रेलगाड़ी संख्‍या 04031 वाराणसी-दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 15,17,19 और 22 अक्टूबर को चलेगी।
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04034 दिल्ली-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी 15,17,19 और 21 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, मोरादाबाद, बरेली और लखनऊ स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें एसी और स्लीपर क्लास के डिब्बे हैं। रेलगाड़ी संख्‍या 04033 लखनऊ- दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 16,18,20 और 22 अक्टूबर को चलेगी। 
 
रेलगाड़ी संख्‍या 04038 नई दिल्ली- लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्टूबर को चलेगी और रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे हैं। रेलगाड़ी संख्‍या 04037 लखनऊ - नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी 21 अक्टूबर को चलेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS