ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अनुप्रिया पटेल ने की मिशन इन्द्रधनुष अभियान की शुरूआत
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2017 2:07:22 PM
अनुप्रिया पटेल ने की मिशन इन्द्रधनुष अभियान की शुरूआत

लखनऊ,  (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार का राजधानी लखनऊ स्थित वीरांगना अवंतीबाई बाल महिला चिकित्सालय में बच्चों को वैक्सीन पिलाकर मिशन इन्द्रधनुष अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

इस मौके पर बोलते हुए के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस अभियान के तहत देश के 121 जनपदों एवं 17 शहरी क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्र सम्मिलित हैं। इन सभी क्षेत्रों में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान आगामी माह अक्टूबर,नवम्बर एवं दिसम्बर 2017 एवं जनवरी 2018 में किया जायेगा। 
 
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यह वर्ष पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के मौके पर अन्त्योदय वर्ष चल रहा है। बच्चों के बिना अन्त्योदय की कल्पना करना व्यर्थ है। इसलिए एक भी बच्चा इस अभियान में टीकाकरण से छूटने न पाये इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। 
 
परिवार कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत 2018 तक उत्तर प्रदेश के 60 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 2017 चरण में कुल 1,01,891 टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे। कुल 16627 एएनएम एवं 5706 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे। 
डा. रीता जोशी ने कहा कि सभी जनपदों में वैक्सीन एवं लाजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। 
इस मौके पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी और मिशन निदेशक पंकज कुमार, लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी मेजर डा. जीएस बाजपेई, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ऋषि सक्सेना, लोहिया अस्पताल के निदेशक डा. डी.एस.नेगी और सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS