ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
वीपी सिंह ने आरक्षण समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए लागू करवाया था न कि वर्ग संघर्ष के लिए : पासवान
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2017 6:02:26 PM
वीपी सिंह ने आरक्षण समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए लागू करवाया था न कि वर्ग संघर्ष के लिए : पासवान

राजगीर ( बिहार ), ( हि स )। केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमन्त्री वीपी सिंह ने समाज के सभी वर्गों के समुचित विकास के लिए आरक्षण लागू करवाया था न कि वर्ग संघर्ष शुरू करने के लिए। 

 
बिहार के राजगीर में लोक जन शक्ति पार्टी ( लोजपा ) के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को यहाँ कहा कि वी पी सिंह मंडल मसीहा के परिचायक थे। उन्‍होंने कहा कि समाज में अगड़े–पिछड़े के बीच लड़ाई और संघर्ष शुरू करने के लिए आरक्षण लागू नहीं करवाया था बल्कि इसके पीछे उनकी मंशा समाज के सभी वर्गों के विकास की थी। 
 
लोजपा नेता ने कहा कि वीपी सिंह खुद अगड़े समाज का प्रतिनिधित्व करते थे लेकिन पिछड़ों का भी उन्होंने पूरा ख्‍याल रखा। रामविलास पासवान ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि कुछ नेताओं ने इसे अगड़े-पिछड़े की लड़ाई बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकी। लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी, वी पी सिंह का अनुसरण कर सभी वर्ग जाति के हित के लिए काम करती है। 
 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे और उनकी पार्टी जनता की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और कुर्सी का उन्हें कोई लोभ नहीं है। रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें तीन बार मुख्‍यमंत्री बनने का मौका मिला जिसका फायदा उठा कर वे मुख्यमंत्री बन सकते थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देशय जनता के लिए काम करना है, कुर्सी पर बैठकर आराम करना नहीं।
 
लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि बिहार के लोगों में पार्टी के प्रति उत्साह है, वहीं अन्य राज्यों में भी आम जनता में पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था है। रामविलास पासवान ने कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते हुए पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि पार्टी ने आम जन के हितों को अपने सभी कार्यक्रमों में प्राथमिकता दी है। 
 
राजगीर को आध्यात्मिक, ऐतिहासिक तथा विविध धर्मों का संगम स्थल बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पुरातन काल से राजनैतिक पृष्ठभूमि के महत्व से लबरेज रहा है, जहां से लोजपा ने अपनी नीतियों तथा उद्देश्य का उदघोष सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया है।
 
इस्ससे पहले लोजपा प्रमुख ने दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ आ जाने के बावजूद भाजपा की अगुवाई वाली राजग में 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर कोई खींचतान नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर राजग के सभी घटक दल आपस में बैठकर सीटें तय करें लेंगे। 
 
रामविलास पासवान ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब नीतीश कुमार राजग में नहीं थे तो उस समय लोजपा सात सीटों पर चुनाव लडी थी और उसमें छह सीटों पर विजय हासिल हुई थी। इस बार जद ( यू) भी साथ है ऐसे में राज्द्ग सभी 40 सीटों पर विजयी होगा। 
 
लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव भी कराए जाने के प्रस्ताव पर लोजपा नेता ने कहा कि वह और उनकी पार्टी इसके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि यदि दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने लगेंगे तो इससे धन राशि के साथ–साथ समय की भी बचत होगी। 
 
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने के बारे में रामविलास पासवान ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
 
लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने देशभर से इस सम्मेलन में आए पार्टी जिला अध्यक्षों से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों के माध्यम से लोगों से जुड़ने की अपील की और केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों की योजनाओं को धरातल पर पहुचाने का आग्रह किया। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS