ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
वीरभद्र सिंह मण्डी के दौरे पर, राहुल गांधी की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2017 1:38:43 PM
वीरभद्र सिंह मण्डी के दौरे पर, राहुल गांधी की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा

शिमला, (हि.स.)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह गुरुवार को मण्डी जिला के दौरे पर निकल गए हैं। वे इस दौरान कुल्लू जिला का भी दौरा करेंगे। वीरभद्र सिंह राहुल गांधी की मण्डी में सात अक्टूबर को होने वाली रैली तक मण्डी में डेरा जमाएंगे और रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे। कांग्रेस इस रैली के माध्यम से बिलासपुर में हुई मोदी की रैली का जबाव देगी।
मुख्यमंत्री ने रैली को लेकर पार्टी के नेताओं व मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ बैठक की है। राहुल की रैली में भीड़ जुटाने का सारा दारोमदार मंडी संसदीय हलके पर ही होगा। इस लिहाज से मंडी के कांग्रेस नेताओं की इसमें अहम भूमिका रहेगी। 
राहुल गांधी की रैली के लिए भीड़ जुटाने का दारोमदार मण्डी विधानसभा के 10 हलकों पर मुख्य तौर पर होगा। राहुल गांधी की रैली को लेकर पार्टी की सचिव व हिमाचल की सहप्रभारी रंजीत रंजन भी हिमाचल पहुंच रही हैं। वे भी रैली की तैयारियों की बारीकी से आकलन करेंगी। 
मंडी जिला के नेताओं को रैली को लेकर जरूरी निर्देश देने के बाद सीएम कुल्लू रवाना होंगे और वहां भी वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और रैली को लेकर चर्चा करेंगे। वीरभद्र सिंह रात को कुल्लू में रुकेंगे और अगले दिन अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। कुल्लू से वे फिर मंडी पहुंचेंगे और राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS