ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
केरल सरकार विरोधियों के हत्यारों की संरक्षक : रविशंकर
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 1:06:33 PM
केरल सरकार विरोधियों के हत्यारों की संरक्षक : रविशंकर

नई दिल्ली, (हि.स.) केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकार पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं के हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उसकी कटु आलोचना की। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि वह राज्य में उसके विरोधियों की लगातार हो रही हत्याओं और हिंसा के विरुद्ध कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कुन्नूर में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध करने का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि जब से पी विजयन मुख्यमंत्री बने हैं उनके गृह जिले कुन्नूर में तेरह भाजपा और संघ कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। पुलिस उनके अधीन है फिर भी हत्यारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हत्यारों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने केरल में पार्टी और संघ कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए मुख्यमंत्री पी विजयन को दोषी ठहराया है। उन्होंने मंगलवार से इन हत्याओं के विरोध में रक्षा यात्रा शुरू की है जिसको राज्य में प्रबल समर्थन मिल रहा है। कुन्नूर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज जन रक्षा यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि केरल के सीएम के गृह जिले में सबसे ज्यादा हत्या हुई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS