ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
एसएसबी ने चार मानव तस्करों को गिरफ्तार कर नौ बच्चों को मुक्त कराया
By Deshwani | Publish Date: 3/10/2017 6:41:10 PM
एसएसबी ने चार मानव तस्करों को गिरफ्तार कर नौ बच्चों को मुक्त कराया

 नई दिल्ली, (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 20वी वाहिनी सीतामढ़ी (बिहार) ने एक गुप्त सूचना पर नौ नाबालिग़ बच्चों को मुक्त कराकर मानव तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सूचना के आधार पर एसएसबी टीम ने थाना मेजरगंज, सीतामढ़ी (बिहार) के अंतर्गत नानकर गांव के नजदीक ट्रैप लगाया। इसी बीच बल को एक टाटा सूमो और टाटा मैजिक गाड़ी आती दिखाई दी। 

गाड़ी की जांच करने पर नौ नाबालिग़ बच्चे मिले। जिन्हें मुक्त कराया और चार मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कृष्णानंद प्रसाद, शंकर सिंह, राम विनय महतो और वीरेंदर महतो के रूप में हुई है। शुरूआती पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इन बच्चों को पंजाब के मोगा जिले के एक मिल में बालश्रमिक के रूप में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था। मुक्त कराये गये सभी बच्चे नाबालिग़ हैं और सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार मानव तस्करों को पुलिस थाना मेजरगंज, सीतामढ़ी (बिहार) को सौंप दिया गया। जबकि मुक्त बच्चों को गैर सरकारी संगठन चाइल्डलाइन को सौंपा गया है। 
अब तक 128 मामलों में 501 लोगों को मुक्त कराया
भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर मानव तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एसएसबी ने वर्ष 2017 में अब तक 128 मामलों में 501 पीड़ितों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और 149 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2016 में, एसएसबी ने 87 मामलों में 533 पीड़ितों को मुक्त कराया और 160 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS