ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
म्यांमार सीमा पर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2017 6:28:57 PM
म्यांमार सीमा पर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय सेना ने आज एक बार फिर सीमा पार बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यांमार की सीमा पर स्थित नगा उग्रवादियों के कई कैम्प तबाह कर दिए है। सेना ने नगा उग्रवादियों के कैंप पर हमला कर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (के) उग्रवादियों के कई कैंप तबाह कर दिए हैं। सेना की तरफ से की इस कार्रवाई में कई नगा उग्रवादियों के ढेर होने की खबर है। इसमें खास बात यह रही है कि सेना ने नियंत्रण रेखा को पार किये बगैर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सेना का यह ऑपरेशन असम-नगालैंड सीमा के पास हुआ है। सूत्रों के अनुसार नगा आतंकियों के खिलाफ सेना का यह ऑपरेशन सुबह तड़के करीब 4 बजकर 45 मिनट पर प्रारम्भ हुआ। सेना ने लांगखू गांव के पास नगा उग्रवादियों पर हमला किया। सेना की तरफ से बुधवार को बयान जारी कर इसकी अधिकृत जानकारी दी गयी। सेना प्रवक्ता ने बताया, '27 सितंबर बुधवार को तड़के भारत-म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात उग्रवादियों ने फायरिंग की। इस पर हमारे सैनिकों ने उग्रवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई के बाद उग्रवादी वहां से भाग निकले। इस मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जवाबी कार्रवाई के लिए जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की है।' सूत्रों के मुताबिक, बड़ी तादाद में उग्रवादी मारे गए हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय सेना पहले भी सीमा पार सक्रिय नगा उग्रवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे से पहले भी सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इसमें सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर नगा आतंकी संगठन एनएससीएन (के) के एक आतंकी कैंप को नष्ट कर दिया था। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS