ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राजनाथ सिंह की अपील के बाद पहाड़ पर खत्म हुई हड़ताल
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2017 2:06:02 PM
राजनाथ सिंह की अपील के बाद पहाड़ पर खत्म हुई हड़ताल

कोलकाता, (हि.स.)। पूरे राज्य में पहली कक्षा से ही बच्चों पर बांग्ला भाषा को थोपने के मुख्यमंत्री के फरमान को आधार बनाकर पहाड़ पर पृथक गोरखालैंड की मांग पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल अंततः बुधवार को खत्म हुई। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील पर गोजमुमो ने बुधवार क हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। दरअसल मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गोजमुमो के नाम चिट्ठी भेजी थी। इसमें कहा गया है कि लोकतंत्र में किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए होता है। 

उन्होंने विमल गुरुंग के नाम से अपील करते हुए कहा है कि पूजा के मौसम को देखते हुए पहाड़ पर हड़ताल खत्म करना लोगों के हित में है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में आह्वान किया है कि 15 दिनों के भीतर केंद्रीय गृहसचिव पहाड़ के मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद गोजमुमो ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि पहाड़ पर गत 12 जून से जारी बंद के बाद अब तक हिंसा में 11 लोगं की जान चली गई है। विमल गुरुंग द्वारा जारी हड़ताल खत्म करने की घोषणा के बाद पहाड़ पर सभी दुकानें खुली व यातायात भी सामान्य रहा। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS