ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भारत-अमेरिका उठाएंगे आतंकवाद के खिलाफ साझा कदम
By Deshwani | Publish Date: 26/9/2017 4:11:19 PM
भारत-अमेरिका उठाएंगे आतंकवाद के खिलाफ साझा कदम

नई दिल्ली, (हि.स.) । अमेरिका-भारत ने संयुक्त रूप से आज कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश मिलकर आतंकवाद को समाप्त करने में अहम योगदान देंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यहां साऊथ ब्लॉक में प्रतिनिधिमंडल स्तर वार्ता होने के बाद यह संयुक्त बयान जारी किया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री के साथ हमारे पड़ोस के हालात और और सीमा बार्डर आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई। वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस ने कहा कि भारत-अमेरिका दोनों देशों ने आतंकवाद की वजह से बहुत कुछ खोया है। इसलिए हम आतंकवाद के समूल नाश के लिए भारत के साथ कार्य करने का इरादा रखते हैं। 

प्रतिनिधिमंडल वार्ता से पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अमेरिकी रक्षा मंत्री को साऊथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्री के भारत दौरे में निगरानी और खुफिया सूचना इकट्ठा करने में मुस्तैद 22 अमेरिकी गार्डियन ड्रोन के खरीदी सौदे पर मुहर लग सकती है। भारत का प्रयास है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री के दौरे में एफ-16 लड़ाकू विमान को लेकर समझौता हो जाए। 

वहीं उम्मीद की जा रही है कि नई संस्थागत व्यवस्थाओं को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के दर्जे तक ले जा सकते है। मैटिस और सीतारमण अमेरिका की नई अफगान नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर चर्चा कर सकते हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS