ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
फेसबुक पर देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक सन्देश पोस्ट करने वाले प्रो मंडल निलंबित
By Deshwani | Publish Date: 26/9/2017 11:45:06 AM
फेसबुक पर देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक सन्देश पोस्ट करने वाले प्रो मंडल निलंबित

नई दिल्ली, (हि.स.) | दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज की शासकीय निकाय (जीबी) ने सोमवार को सहायक प्रोफेसर केदार कुमार मंडल को फेसबुक पर देवी दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक सन्देश पोस्ट किये जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है | मंडल ने शुक्रवार को फेसबुक पर सन्देश पोस्ट किया था जिसके बाद लोगों ने आलोचना की थी और शासकीय निकाय ने इसे गंभीरता से लेते हुए यह कारवाई की है | साथ ही प्रो मंडल को निलंबन की अवधि में कालेज में आने-जाने पर भी रोक लगा दी गयी है ताकि विधि-व्यवस्था नियंत्रण में कोई परेशानी नहीं हो | 

उल्लेखनीय है कि प्रो केदार कुमार मंडल के फेसबुक पोस्ट को शासकीय निकाय के सदस्यों व कई प्रोफेसरों ने देखा और माना कि पर्व - त्योहार के मौकों पर ऐसी पोस्ट से सांप्रदायिक सदभाव प्रभावित हो सकता है | बाद में इसकी शिकायत छात्र संगठनों ने शासकीय निकाय में की | शासकीय निकाय की ओर से सामान्य निकाय के सदस्य सुरजीत दास गुप्ता की देखरेख में एक 4 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई और तीन दिन के भीतर सामान्य समिति के अध्यक्ष को रिपोर्ट देने को कहा गया | समिति के अन्य सदस्यों में सुबह के कॉलेज के प्रिंसिपल आईएस बक्शी, शाम के कॉलेज के प्रमुख पवन कुमार शर्मा और प्रोफेसर राजेश मंगला शामिल किये गए | 

सूत्रों के अनुसार शासी निकाय के अध्यक्ष अमिताभ सिन्हा ने प्रो. मंडल के निलंबन की सिफारिश कुलपति को भेज दी जिसके बाद उनके निलंबन की कारवाई पर कुलपति ने भी मुहर लगा दी | बैठक में भाग लेने वाले एक अन्य प्रोफेसर ने कहा, जब तक निलंबित सहायक प्रोफेसर निलंबन की स्थिति में है, तब तक कानून और व्यवस्था की स्थिति को टालने के लिए कॉलेज परिसर में उनका प्रवेश भी नहीं होगा ।

इस मामले को लेकर गठित चार सदस्यीय टीम ने शुरूआती जाँच में यह भी पाया प्रो. मंडल का इस तरह का पोस्ट कोई पहला नहीं था बल्कि इससे पहले भी उसने कई आपत्तिजनक पोस्ट किया था | इससे पहले के एक पोस्ट में प्रो. मंडल ने हिंदू देवताओं को 'घूसखोर' (रिश्वतधारी) भी कहा था मगर उस समय वे कारवाई से बच गए थे | जाँच टीम ने यह भी पाया कि उनके किये गए पोस्टों से उनके आपराधिक चरित्र की भी पुष्टि होती है | दिलचस्प बात यह है कि प्रो. मंडल ने फेसबुक पर एक सार्वजनिक पोस्ट के रूप में आपत्तिजनक पोस्ट किया था और जब इसका विरोध होने लगा तब उसने अपनी उस आपत्तिजनक पोस्ट के लिए माफी भी मांग ली | मगर माफी मांगते समय उसने यह चालाकी की कि फेसबुक की गोपनीयता की सेटिंग को बदल दिया और एक निजी पोस्ट के रूप में अपनी माफी प्रकाशित कर दी | प्रो मंडल की यह चालाकी उनकी भावना व देवी-देवताओं के प्रति विरोधी नियति को भी प्रमाणित कर देता है | शासकीय निकाय की महिला सदस्यों का भी मानना है कि प्रो मंडल के पोस्ट ने महिलायों को भी आहत किया है और उन्हें ऐसी सजा दी जाये जिससे वे भविष्य में ऐसे पोस्टो की पुनरावृति का सहस नहीं जुटा सकें | 

उल्लेखनीय है कि भाजपा से जुड़े राष्ट्रीय लोकतांत्रिक शिक्षक फ्रंट (एनडीटीएफ) ने शनिवार को मंडल के खिलाफ देवी दुर्गा के बारे में सामाजिक मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के लिए मंडल के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी । साथ ही कालेज प्रबंधन को चेतावनी भी दी थी कि नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक लेख पोस्ट करके सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने का प्रयास प्रो मंडल द्वारा किया गया है, इसलिए वे प्रो मंडल की कक्षा का तबतक बहिष्कार करेंगे जबतक उनके खिलाफ कालेज प्रबंधन कारवाई नहीं करता | शासकीय निकाय (जीबी) के प्रो मंडल के निलंबन के फैसले का एबीवीपी समेत अन्य संगठनो ने स्वागत किया है | एबीवीपी और एनएसयूआई ने प्रो मंडल की बर्खाश्तगी की मांग की है |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS