ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
त्यौहारों के मद्देनजर कटिहार-जालंधर के बीच चलेगी साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2017 4:03:47 PM
त्यौहारों के मद्देनजर कटिहार-जालंधर के बीच चलेगी साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी

नई दिल्ली, (हि.स.)। दशहरा व दुर्गा पूजा पर्वों के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कटिहार और जालंधर शहर के बीच साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। यह ट्रेन सेवा 28 सितम्बर से शुरू होकर अगले माह 28 अक्टूबर तक चलेगी और कुल दस फेरे लगाएगी। कटिहार से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को जबकि जलंधर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05717 कटिहार-जलंधर शहर साप्‍ताहिक 28 सितम्बर, 05 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर (प्रत्‍येक वीरवार) को प्रात: नौ बजे कटिहार से प्रस्‍थान करके दूसरे दिन सुबह साढ़े छह बजे जालंधर शहर पहुंचेगी। वापसी दिशा में स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05718 जलंधर शहर-कटिहार साप्‍ताहिक 30 सितम्बर, 07 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर (प्रत्‍येक शनिवार) को प्रात: सवा एक बजे जालंधर शहर से प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रविवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे कटिहार पहुंचेगी।
एक वातानुकू‍लित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान, छह सामान्‍य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05717/05718 कटिहार-जलंधर शहर-कटिहार मार्ग में नौगछिया, खगडिया, बेगुसराय, बरौनी, हाज़ीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, थावे, तुम्‍कुही रोड, पंड्रोना, कप्‍तानगंज, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंड़ा, सीतापुर छावनी, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्‍बाला छावनी और लुधियाना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS