ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बीएचयू में दिखा भाजपा का दमनकारी चेहरा : कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2017 2:41:11 PM
बीएचयू में दिखा भाजपा का दमनकारी चेहरा : कांग्रेस

नई दिल्ली,(हि.स.)। कांग्रेस ने आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को मोदी सरकार का डीएनए करार देते हुए भाजपा को दमनकारी बताया।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आधुनिक भारत का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय है। पंडित मदन मोहन मालवीय ने इसकी संरचना की थी| उन्होंने कहा था कि भारत केवल हिन्दुओं की नहीं बल्कि मुस्लिम समेत सभी समुदायों का है। मेरा लक्ष्य है कि विश्व के सबसे अच्छे और राष्ट्रभक्त छात्र निकलें। उनकी सोच इतनी व्यापक थी। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष केंद्र की संरचना की।'
तिवारी ने कहा, 'पिछले दो दिनों से जो बीएचयू में हो रहा है उससे मालवीय की आत्मा को अवश्य ठेस पहुंची होगी। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं वहां के प्रतिनिधि हैं। केंद्र का एक व्यापक कार्यक्रम है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सरकार ने इसे बदलकर बेटियों पर लाठी बरसाओ प्रारम्भ कर दिया है ।'
तिवारी ने कहा, 'बीएचयू के कुलपति को डूब कर मर जाना चाहिए जिसने छात्राओं से यह कहा कि इज्जत प्यारी है तो 6 बजे शाम के बाद होस्टल से क्यों बाहर निकलती हो। सरकार को कुलपति पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन हुआ ठीक उल्टा।'
तिवारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हर बात पर ट्वीट और मन की बात करते हैं लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में हुए अत्याचार पर मौन धारण कर लेते हैं।'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग है कि असंवेदनशील कुलपति को तुरंत पद से बर्खास्त करना चाहिए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वयं विजिटर हैं| उन्हें आगे बढ़कर कार्रवाई करनी चाहिए। 
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की न्याययिक जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। छात्राओं पर जुल्म करना केंद्र की मोदी सरकार का डीएनए बन गया है। तिवारी ने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला के समर्थकों ने चुनाव जीता है। दिल्ली विश्वविद्यालय में राजस्थान विश्वविद्यालय में चुनाव में इनको पटखनी मिली है| यह संदेश है कि युवा इस सरकार से नाराज है। इनके खोखले वायदे अब उल्टे पड़ रहे हैं इसलिये सरकार अब दमनकारी नीतियों के साथ आगे बढ़ रही है। कांग्रेस चेतावनी देती है कि अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो इसके दुष्परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS