ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज, मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रदेश के दौरे पर
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2017 1:52:19 PM
हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज, मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रदेश के दौरे पर

  शिमला, (हि.स.)। हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति आयोग के अन्य सदस्यों सहित रविवार से प्रदेश के दो दिवसीय दौर पर हैं। जहां वे विधानसभा चुनाव-2017 की तैयारियों की समीक्षा शिमला में करेंगे।

हिमाचल के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोग प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों (उपायुक्त), पुलिस अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ अनेक बैठकें करेंगे। उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ 24 सितम्बर को नोडल अधिकारियां के साथ दोपहर 12 बजे पीटरहॉफ शिमला में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी 24 सितम्बर को सायं साढ़े पांच बजे आयोग के समक्ष चुनावों की तैयारियों पर पॉवर पॉइंट प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन आयोग सायं 6:30 बजे विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेगा। इसके उपरान्त, आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी तथा सीएपीएफ नोडल अधिकारियों के साथ सायं 7:45 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
 
आयोग 25 सितम्बर को राज्य के समस्त उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मण्डलीय आयुक्तों सहित पुलिस अधिकारियों तथा सीएपीएफ नोडल अधिकारियों के साथ चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेगा। हि.प्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रात: 9:30 बजे आयोग द्वारा उठाए गए कदमों व चुनाव को लेकर अन्य तैयारियों से अवगत करवाएंगे। आयोग प्रात: 9:40 बजे अपना सम्बोधन देगा तथा इसके उपरान्त उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोग द्वारा प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ दोपहर बाद 3:15 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
 
भारतीय निर्वाचन आयोग 25 सितम्बर को सायं पांच बजे पीटरहॉफ में मीडिया को संबोधित करेगें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन अक्तूबर को बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास किए जाने पर अब यह सितम्बर में आर्दश चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना कम है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS