ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी तीन को करेंगे बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2017 1:44:17 PM
प्रधानमंत्री मोदी तीन को करेंगे बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास

  शिमला,  (हि.स.)। चुनावी राज्य में हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी तीन अक्तूबर केा बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास करेंगे। बिलासपुर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का गृह जिला है। नड्डा के शनिवार को एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री का बिलासपुर दौरा तीन अक्तूबर को तय हुआ है, जिसमें वे एम्स का शिलान्यास करेंगे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं समस्त हिमाचलवासियों की तरफ से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से आभार करता हूं। यह एम्स देवभूमि के लिए बहुत बड़ी सौगत है। उन्होने कहा कि हिमाचल में बनने वाला यह एम्स पहाड़ी राज्यों को लिए एक वरदान साबित होगा। इससे दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
 
चुनावी राज्य हिमाचल में बीते दस दिनों के दौरान भाजपा के बड़े नेता प्रदेश में आ रहे हैं। इससे पहले 22 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांगड़ा में युवा हुंकार रैली को संबोधित किया है। नड्डा शनिवार को शिमला से दिल्ली लौटे हैं।
 
बिलासपुर में प्रस्तावित एम्य पर प्रदेश नेताओं और राज्य सरकार के बीच खूब राजनीत हो रही थी। प्रदेश कांग्रेस सरकार केन्द्र पर एम्य का शिलान्यास न करने का आरोप लगा रही थी। जबकि भाजपा नेता लगातार प्रदेश कांग्रेस सरकार पर एम्य के लिए भूमि उपलब्ध न करवाने का आरोप लगा रहे थे। प्रधानमंत्री द्वारा बिलासपुर में तीन अक्तूबर को एम्स की आधारशिला रखने का कार्यक्रम तय होने के बाद यह भी साफ हो गया है कि प्रदेश में आर्दश चुनाव संहिता तीन अक्तूबर के बाद ही लगेगी। इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि तीन अक्तूबर से पहले आर्दश चुनाव आचार संहित लग सकती है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS