ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अमेरिका में एच-1बी वीजा आवेदन करने वाले सबसे ज्यादा भारतीय
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 9:02:49 PM
अमेरिका में एच-1बी वीजा आवेदन करने वाले सबसे ज्यादा भारतीय

 नई दिल्ली, (हि.स.)। अमेरिका के एच-1बी वीजा के लिए आवेदन करने वालों में अमेरिकी वित्तवर्ष के प्रथम नौ महीनों के आंकड़ो को देखा जाए तो सबसे ज्यादा भारतीय हैं। अमेरिका का वित्तवर्ष 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक होता है। 

 
1 अक्टूबर से लेकर 30 जून तक कुल 2.47 लाख भारतीयों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किया है जो कुल संख्या की 74 प्रतिशत बनती है। वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान 3 लाख भारतीयों ने इसके लिए आवेदन दिया था। 
 
जून 30 तक अमेरिका में कुल 3.36 लाख एच-1बी वीजा आवेदन मिले हैं जिनमें से 1.97 लाख आवेदन मंजूर किए जा चुके हैं और बाकियों को मंजूरी मिलनी बाकी है। 1 अक्टूबर 2006 से लेकर 30 जून 2017 तक 23.87 लाख भारतीय वीजा के लिए आवेदन कर चुके हैं।
 
ज्यादातर एच-1बी वीजा तकनीकी क्षेत्र में काम करने के लिए मांगे जाते हैं जिसमें ज्यादातर शीर्ष पांच कंपनियों कॉग्निजेंट (यूएस कॉर्प), इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सेंचर और विप्रो के लिए होते हैं।
 
गैर-आप्रवासी वीज़ा एच-1बी अमेरिका में नियोक्ता को विशेषतापूर्ण व्यवसायों में अस्थायी तौर पर विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। अगर एच-1बी दर्जे वाला कोई विदेशी कर्मचारी नौकरी छोड़ता या उसे निकाला जाता है तो उसे अन्य मद में वीजा आवेदन करना पड़ता है या किसी अन्य नियोक्ता के जरीए फिर से आवेदन करना पड़ता है ऐसा नहीं होने की स्थिति में उसे स्वदेश वापिस भेज दिया जाता है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS