ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सोमवार को लेह के दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 8:18:12 PM
सोमवार को लेह के दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

 नई दिल्ली, (हि.स.)। चीन के साथ डोकलाम को लेकर सीमा पर चल रही बने तनाव के माहौल के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अगस्त को सैनिकों की हौसलाफजाई के लिए जम्मू कश्मीर के लेह का दौरा करेंगे।

 
राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले दौरे के लिए रामनाथ कोविंद ने लेह की यात्रा करने का फैसला किया है। कोविंद यहां लेह में सभी पाँच लद्दाख स्काउट बटालियनों तथा लद्दाख स्काउट रेजीमेन्टल सेंटर को ध्वज प्रदान करेंगे।। इस रेजिमेंट की हर बटालियन में 900 सैनिक हैं। 
 
राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोविंद का यह एक दिवसीय दौरा होगा। इस दौरे में राष्ट्रपति महाबोधि अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र भी जाएंगे।
 
कोडलाम सीमा पर तनातनी के बीच बीते दिनों चीनी सैनिकों ने लद्दाख में भी घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच पत्थरबाजी भी हुई। ऐसे तनाव भरे माहौल के बीच रामनाथ कोविंद के लद्दाख दौरे को सेना का मनोबल बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS