ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मोदी शासनकाल में हुए रिकॉर्ड रेल हादसे: कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 1:36:58 PM
मोदी शासनकाल में हुए रिकॉर्ड रेल हादसे: कांग्रेस

नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस ने शनिवार को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से तेरह डिब्बों के उतरने की वजह से 23 यात्रियों की मौत और 97 लोग घायल होने पर दुख जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार को रेल हादसों की सरकार करार दिया है। 
कांग्रेस ने रेल हादसों का रिकॉर्ड बनाने वाली मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि साल 2014 में भाजपा सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 259 यात्रियों की जान जा चुकी है और 899 घायल हो चुके हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मई 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की मौत हो गई और 899 घायल हो गए। सरकार कब जागेगी? एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी शोक-संवेदना। निर्दोषों की मौत रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर बादल। इस साल देश में कई ट्रेन हादसे हुए। ऐसे में बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार पर सवाल उठना लाजमी है।'
हादसे के बाद सरकार की ओर से मुआवजे के ऐलान को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि मुआवजे की रकम उन लोगों की जान नहीं लौटा सकती है। उन्होंने सवाल दागा, 'अहम सवाल यह है कि हादसों को रोकने के लिए आप कदम क्या उठा रहे हैं? सरकार ने ऐसे क्या उपाय किए हैं, ताकि हादसे न हों? क्या पर्याप्त उपाय किए गए?' 
पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई। राहत और बचाओं काम अभी जारी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS