ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
थल सेना में होंगे शामिल ''लड़ाकू हेलिकॉप्टर''
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2017 8:26:04 PM
थल सेना में होंगे शामिल ''लड़ाकू हेलिकॉप्टर''

 नई दिल्ली, (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय करते हुए वायु सेना के साथ- साथ थल सेना को भी अत्याधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से लैस करने का निर्णय लिया है। इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से छह और अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय किया है। 

रक्षा सौदों के बारे में निर्णय करने वाली रक्षा खरीद परिषद की आज गुरुवार को रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद सहित कुल 4600 करोड रूपये के सौदों को मंजूरी दी गयी। 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद की मंजूरी दी है जिस पर 4168 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सेना को मिलने वाला यह पहला लड़ाकू हेलिकॉप्टर होगा। 
इस सौदे में हेलिकॉप्टर में लगाये जाने वाले उपकरणों, हथियारों, कलपुर्जों और प्रशिक्षण का खर्च भी शामिल है। सेना ने मंत्रालय से 10 से अधिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की जरूरत बतायी थी| हालांकि अभी केवल 6 हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गयी है।
गौरतलब है कि भारत ने दो वर्ष पहले सितम्बर 2015 में अमेरिका की बोइंग कंपनी से वायु सेना के लिए 22 एएच-64 हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदा किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS