ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पनामा पेपर लीक: अमिताभ सहित कई नामचीन हस्तियों के बारे में जानकारी जुटा रहा आयकर विभाग
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 3:51:36 PM
पनामा पेपर लीक: अमिताभ सहित कई नामचीन हस्तियों के बारे में जानकारी जुटा रहा आयकर विभाग

नई दिल्ली, (हि.स.)। पानामा पेपर लीक मामले में शामिल भारतीयों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है आयकर विभाग, जिसमें अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है। 
आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए विभाग ने एक वरिष्ठ अधिकारी को ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड भी भेजा है। ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड केरैबियन द्वीप समूह का हिस्सा है और कर चोरी की पनहागार (टैक्स हैवन) के रूप में जाना जाता है। 
मामले में अमिताभ बच्चन पहले ही सफाई दे चुके हैं कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा था, ‘इंडियन एक्सप्रेस द्वारा निर्दिष्ट कंपनियों सिआ बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड, लेडी शिपिंग लिमिटेड, ट्रेजर शिपिंग लिमिटेड और ट्रम्प शिपिंग लिमिटेड में से उन्हें किसी कंपनी के बारे में पता नहीं है। मैं ऊपर बताए गए किसी भी कंपनी का कभी भी निदेशक नहीं रहा हूं। यह संभव है कि मेरे नाम का दुरुपयोग किया गया है।’
आयकर विभाग पनामा पेपर लीक से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए 260 से ज्यादा अर्जी भेज चुका है। एक अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आयकर विभाग ने पनामा पेपर्स में सामने आए 33 नामों के लिए मुकदमा दायर कर दिया है व बाकियों के खिलाफ जांच चल रही है। 
पनामा पेपर्स मामले में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वहां के सर्वोच्च न्यायालय ने पद से हटाया है। ऐसा किए जाने के बाद से भारतीय एजेंसियों पर मामले को लंबा खींचने से जुड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS