ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पूर्वोत्तर की बाढ़ में 14 ट्रेनें फंसी, कई ट्रेनें की रद्द
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 1:55:09 PM
पूर्वोत्तर की बाढ़ में 14 ट्रेनें फंसी, कई ट्रेनें की रद्द

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारी बारिश की वजह से असम में बाढ़ के हालात बेहद खराब है 14 ट्रेनें प्रभावित इलाके में फंसी हैं| इसके अलावा कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज शर्मा के अनुसार सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ के चलते रेलवे ने महानंदा एक्स्प्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, असम एक्सप्रेस और गरीब नवाज एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
दरअसल, पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है। असम और त्रिपुरा में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम के कई इलाक़ों का भारत के दूसरे हिस्सों से रेल संपर्क टूट गया है। ब्रह्मपुत्र और दूसरी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी के तेज़ बहाव में नेशनल हाइवे 37 बह गया है। असम राज्य आपदा मोचन बल (एएसडीएमए) के अनुसार धेमाजी में दो लोगों की मौत हो गई राज्य में इस साल बाढ़ की वजह से मरनेवालों की संख्या 89 तक पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12423), डिब्रूगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस (15930), डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (14055) और गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस (15640) सहित कुल 20 मेल, एक्सप्रेस और अन्य पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS