ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
लोकसभा का मानसून सत्र: 19 बैठकों में 71 घंटे हुआ कामकाज,14 विधेयक पारित
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 5:48:00 PM
लोकसभा का मानसून सत्र: 19 बैठकों में 71 घंटे हुआ कामकाज,14 विधेयक पारित

नयी दिल्ली, (हि.स.)। लोकसभा के मानसून सत्र की बैठक आज शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी। इस सत्र में 19 बैठकों में करीब 71 घंटे काम हुआ। सदन ने कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों समेत 14 विधेयक पारित किये। संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई को आरंभ हुआ था 11 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस सत्र में व्यवधानों और उसके कारण किये गये स्थगनों की वजह से 29 घंटे 58 मिनट का समय बर्बाद हुआ| सभा ने 10 घंटे और 36 मिनट देर तक बैठकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान महत्वपूर्ण वित्तीय, विधायी और अन्य कार्य निपटाये गये। वर्ष 2017-18 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के बारे में 5 घंटे 11 मिनट तक चर्चा हुई| इसके बाद संबंधित विनियोग विधेयक पारित किया गया।
मौजूदा सत्र के दौरान 17 सरकारी विधेयक पेश किये गये और कुल 14 विधेयक पारित किये गये। इनमें आईआईआईटी (पीपीपी) विधेयक, 2017, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2017, कंपनी (संशोधन) विधेयक 2016, बैकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2017 और नाबार्ड (संशोधन)विधेयक, 2017 शामिल हैं।
सदन में नियम 193 के तहत देश में कृषि क्षेत्र की स्थिति और देश में भीड़ द्वारा हिंसा में अत्याचार और पीट-पीटकर मारने की कथित घटनाओं से उत्पन्न स्थिति के विषयों पर अल्पकालिक चर्चाएं भी हुईं। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में बाढ़ के कारण उपजी समस्याओं के मामले को उठाया गया।
मानसून सत्र में 380 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध किये गये जिनमें से 63 प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिये गये। सदस्यों ने शून्यकाल में लोक महत्व के करीब 252 मुद्दे उठाए। नियम 377 के तहत भी सांसदों ने 281 मामले उठाए। संसद की स्थायी समितियों ने 44 रिपोर्ट पेश कीं। इस सत्र में मंत्रियों ने 1270 पत्र सभा पटल पर रखे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS