ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
यूपीएससी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए जारी की 118 उम्मीदवारों की सूची
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2017 7:18:43 PM
यूपीएससी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए जारी की 118 उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली, (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मांग पर सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2014 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 118 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है। 

आयोग ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2014 का परिणाम दिनांक 12.11.2014 को घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति के लिए 801 उम्मीदवारों की अनुशंसा योग्यताक्रम में की गई थी। सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2014 के नियम 13 और 14 के अनुसार, आयोग ने अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के बाद योग्यताक्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की है। 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मांग के अनुसार, सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2014 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए आयोग 118 उम्मीदवारों की अनुशंसा करता है, जिसमें सामान्य वर्ग के 17 उम्मीदवार, अन्य पिछड़े वर्गों के 96 उम्मीदवार तथा अनुसूचित जाति के 05 उम्मीदवार शामिल हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अनुशंसित उम्मीदवारों को सीधे ही सूचित करेगा। इसके अलावा आयोग ने 34 उम्मीदवारों की अनंतिम सूची भी जारी की है। जिन उम्मीदवारों के परिणाम अंतिम श्रेणी में रखे गए हैं उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक आयोग इन उम्मीदवारों से मंगवाए गए मूल दस्तावेजों की जांच नहीं कर लेता। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS