ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
नोटा को लेकर कांग्रेस की फजीहत, उच्चतम न्यायालय और भाजपा ने लताड़ा
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 5:43:22 PM
नोटा को लेकर कांग्रेस की फजीहत, उच्चतम न्यायालय और भाजपा ने लताड़ा

नई दिल्ली, (हि.स.)। गुजरात में राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल का विरोध करने वाली कांग्रेस को अदालत ,चुनाव आयोग और भाजपा के हाथों फजीहत झेलनी पड़ी है।
उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को गुजरात में होने वाले राज्य सभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। उसने कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए पूछा कि वह 3 वर्ष तक खामोश क्यों बैठी रही। चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस की इस मांग को अस्वीकार कर दिया था।
भाजपा का भी कहना है कि नोटा के इस्तेमाल से पूर्व सभी राजनीतिक दलों की आम सहमति बनाई जानी चाहिए। वैसे भी गुजरात में राज्यसभा चुनाव में गुप्त मतदान नहीं होना है| अतः नोटा का उद्देश्य पूरा नहीं होता।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो यह तक नहीं देखा कि नोटा की अधिसूचना जनवरी 2014 में जारी हुई थी जब कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार केंद्र में थी| उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की मौजूदा राजग सरकार मई 2014 में सत्तारूढ़ हुई थी| उन्होंने कहा कि संसद में बैठे कई कांग्रेस नेता नोटा के प्रावधानों की वजह से ही निर्वाचित हुए हैं पर वह 3 वर्ष खामोश बैठे रहे और अब गुजरात में राज्यसभा चुनाव के समय इस मुद्दे को उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि गुजरात से कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार अहमद पटेल जो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी हैं के मुकाबले में भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत को प्रदेश से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए खड़ा किया है| इससे अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका जीतना संभव नहीं लगता है। इस चुनाव का फैसला 8 अगस्त को आयेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS