ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राज्यसभा में विदेश नीति पर चर्चा जारी
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 5:12:47 PM
राज्यसभा में विदेश नीति पर चर्चा जारी

नई दिल्ली, (हि.स.)। राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद विपक्ष ने विदेश नीति और सामरिक-रणनीतिक भागीदारी पर चर्चा शुरू की। इसके के लिए गुरुवार को कांग्रेस की ओर तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया गया है।
कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में उपनेता आनंद शर्मा ने चर्चा की शुरूआत करते हुए पहली बार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया। 
शर्मा कहा, पहले पीएम नेहरू का देश की विदेश नीति में बड़ा योगदान दिया। पड़ोसियों को साधे बिना वैश्विक रूप से देश कभी मजबूत नहीं बन सकता। हमें पता है कि आतंकवाद एक खतरा है, क्रॉस बॉर्डर हमले बढ़ें। ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन कोई जवान शहीद नहीं होता। पूरी दुनिया भारत-पाकिस्तान को एक साथ देखती थी लेकिन हम यह बदलने में कामयाब रहे थे लेकिन अब फिर से पूरी दुनिया की नजर भारत-पाक पर है।‘ 
आनंद शर्मा ने चीन-पाक इकॉनमिक कॉरिडोर का भी जिक्र करते हुए कहा, हमने पाकिस्तान को किनारे कर दिया है', ऐसे बयान क्यों दिए जाते हैं जब हम वैश्विक रूप से महाशक्ति बनना चाहते हैं। आपकी (भाजपा) पॉलिसी बदलती रहती है। पहले आप कहते हो बातचीत करेंगे फिर एकाएक बातचीत बंद कर दी जाती है।‘
आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘पीएम मोदी अफगानिस्तान दौरे को नाटकीय बनाते हुए पाकिस्तान चले गए। प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के साथ क्या बात हुई। पीएम को पाक में गार्ड ऑफ ऑनर तक नहीं मिला और तोहफा आया पठानकोट हमला। 65 देशों में जा चुके हैं पीएम मोदी, किसी सदन को नहीं बताया कि क्या मिला। पीएम मोदी का शौक है अकेले जाना, मजबूरी में मंत्री को ले जाते हैं। प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पीएम मोदी केवल जहाज से इसलिए अकेले उतरते हैं क्योंकि फ्रेम में कोई और न आए।‘
आनंद शर्मा ने पीएम मोदी के 2014 का बयान याद दिलाया जिसमें मोदी ने पाक के पीएम को बिरयानी खिलाने का जिक्र करना भी नहीं भूले वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी मन की बात तो करते हैं लेकिन ऐसे मामलो में चुप्पी साध लेते हैं। पीएम मोदी ने अमेरिका में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ने दुनिया को झुका दिया, अजीब बात है दुनिया मान गई पड़ोसी नहीं मान रहा। 1971 में सेना की सबसे बड़ी जीत हुई थी लेकिन उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया।
उन्होंने मोदी से सवालिया अंदाज में कहा, ‘आपने कभी उनका (इंदिरा गांधी) का नाम नहीं लिया। आपकी राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन आप इतिहास दोबारा नहीं लिख सकते। जब देश की बात आती है तो हम सभी साथ खडे़ हैं। पीएम ने एक बार भी नहीं बताया कि शी जिंगफिंग से उनकी क्या बात हुई। क्या यह जानने का हमें अधिकार नहीं।‘
फिलहाल सदन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS