ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
महाराष्ट्र के सांसदों को पीएम ने दी जनता से जुड़ने की सीख
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 3:07:13 PM
महाराष्ट्र के सांसदों को पीएम ने दी जनता से जुड़ने की सीख

नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के महाराष्ट्र और गोवा के सांसदों के साथ सुबह के नाश्ते की मेज पर मुलाकात कर उनके संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
गुरुवार को अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस अनौपचारिक बैठक में प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र और गोवा के सांसदों के साथ विचार-विमर्श किया। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनंत कुमार ने भाग लिया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक का संचालन किया।
दोनों राज्यों के सांसदों ने बताया कि तीन साल में गाँव, गरीब और किसानों के लिए केन्द्र सरकार ने जो नए कदम उठाये हैं, उसका बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव जन-जीवन में दिखाई दे रहा है। इनकी सराहना करते हुए सांसदों ने योजनाओं को अधिक गतिशील बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए।
इस बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में जन-भागीदारी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने विकास के लिए जन-मन में जो बदलाव आया है, उसे समझकर राजनीतिक गतिविधियों से ऊपर उठकर सार्वजनिक सेवा प्रवृत्तियों से जनता से जुड़ने का आह्वान किया।
सांसदों को लोक-सेवक भूमिका में समाज के वंचित-पीड़ितों से जुड़ने का भी मार्गदर्शन प्रधानमंत्री ने किया। प्रधानमंत्री ने कृषि सिंचाई योजना और फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए भी सांसदों को प्रयास करने को कहा। संसद सत्र के दौरान राज्यवार भाजपा सांसदों से प्रधानमंत्री की यह आठवीं अनौपचारिक मुलाकात है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS