ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
डोकलाम में भारत ने सैनिकों की संख्या कम नहीं की
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2017 10:18:22 AM
डोकलाम में भारत ने सैनिकों की संख्या कम नहीं की

नई दिल्ली, (हि.स.)। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने चीन के इस दावे का खंडन किया है कि भारत ने डोकलाम में तैनात अपने सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम कर दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि डोकलाम में भारतीय सैनिकों की संख्या कम नहीं की गई है और पिछले 6 सप्ताह से वहां यथास्थिति बनी हुई है।
दूसरी ओर चीन के विदेश मंत्रालय ने आज एक दस्तावेज जारी कर कहा है कि जून में डोकलाम में 400 भारतीय सैनिक तैनात थे जिनकी संख्या जुलाई में 40 रह गई है। चीनी दस्तावेज में कहा गया है कि एक बिंदु पर 400 से अधिक लोगों ने 3 टैन्ट लगाए हैं और 180 मीटर की दूरी पर चीनी क्षेत्र में प्रवेश किया है। जुलाई के अंत में 40 भारतीय सीमावर्ती सैनिकों और एक बुल्डोजर ने अवैध रूप से चीनी क्षेत्र में प्रवेश किया था। चीन ने यह भी कहा कि उसने भारत को स्पष्ट कर दिया है कि वह डोकलाम से अपने सैनिकों को तुरंत वापस लेकर ठोस कार्यवाही करें ताकि वर्तमान गतिरोध को हल किया जा सके।
गौरतलब है कि है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने कहा था कि जब तक चीन अपनी सेना को वापस नहीं 
बुलाता तब तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता संभव नहीं है। भारत ने चीनी सरकार को यह भी कहा है कि उसके सड़क निर्माण से भारत के लिए गंभीर सुरक्षा का प्रश्न उत्पन्न हो गया है।
पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी बीजिंग की यात्रा की थी और इस दौरान उनकी राज्य काउंसलर आंग जीजी के साथ द्विपक्षीय बैठक आयोजित हुई थी। बातचीत के दौरान जान ने भारत से आग्रह किया था कि चीन की प्रादेशिक संप्रभुता अन्तर्राष्ट्रीय कानून, अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले मूलभूत बयानों का आश्वासन दिया जाए और तत्काल भारत सीमा से अपने सैनिकों को वापस ले ले।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS