ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
देशभर में आईपीएस के 938 पद हैं खाली
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2017 2:03:58 PM
देशभर में आईपीएस के 938 पद हैं खाली

नई दिल्ली, (हि.स.)। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के कुल 4843 पद स्वीकृत हैं और 1 जनवरी 2017 की स्थिति के अनुसार आईपीएस अधिकारियों की 4843 की अधिकृत संख्या की तुलना में 3905 आईपीएस उपलब्ध हैं। ऐसे में आईपीएस के 938 पद रिक्त हैं।
 
रिजिजू ने यह जानकारी एक लिखित प्रशन के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या का निर्धारण करना, उस विशेष कैडर की कार्यात्मक आवश्यकता पर निर्भर करता है। आईपीएस कैडर, नियम 1954 के नियम 4(2) के अनुसार केन्द्र सरकार, सामान्यतया प्रत्येक पांच वर्षों के अंतराल पर संबंधित राज्य सरकारों के लिए आईपीएस की अधिकृत संख्या को संशोधित करती है।
 
उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारियों की रिक्तियों को भरने के लिए आईपीएस के बैच-आकार (प्रत्यक्ष भर्ती) को सीएसई, 2005 से 88 से 103, सीएसई, 2008 से 130 और सीएसई, 2009 से 150 तक बढ़ा दिया गया है। राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज करने के भी प्रयास किए जाते हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS