ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
‘मन की बात’ में पीएम ने बाढ़ व राहत कार्यों का किया जिक्र
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2017 2:00:56 PM
‘मन की बात’ में पीएम ने बाढ़ व राहत कार्यों का किया जिक्र

 नई दिल्ली, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारी बरसात के कारण देश के कुछ हिस्सों में खासकर असम, पूर्वोतर, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा है कि इन इलाकों की केंद्र द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। आपदाग्रस्त इलाकों में व्यापक स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं।

 
रविवार को प्रधानमंत्री ने आकाशावाणी पर अपने 34वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशवासियों से साझा करते हुए बरसात को लेकर मानव मन और अति बरसात से होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य का मन ही ऐसा है कि वर्षाकाल मन के लिये बड़ा लुभावना काल होता है। लेकिन कभी-कभी वर्षा विकराल रूप लेती है। 
कुछ दिनों से भारत के कुछ हिस्सों में विशेषकर असम, नार्थ-ईस्ट, गुजरात, राजस्थान, बंगाल, अति-वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पूरी निगरानी हो रही है। व्यापक स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। आपदा के समय भारतीय सेना के जवान हों, राष्ट्रीय आपदा सहायता बल (एनडीआरएफ) के लोग हों, हर कोई पीड़ितों की सेवा करने में जी-जान से जुड़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत कार्यों का सातों दिन और चौबीसों घंटे निगरानी हो रही है।
 
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद होने और उसके मुआवजे के लिए बीमा कंपनियों को सक्रिय करने के लिए केंद्र के प्रयासों को भी आकाशवाणी के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इंश्योनरेंस कंपनियों को और विशेष करके फसल बीमा कंपनियों को भी प्रोएक्टिव होने के लिए योजना बनाई है ताकि किसानों के मुआवजे का निपटान तुरंत हो सके।

जीएसटी ने अर्थव्यवस्था पर डाला सकारात्मक प्रभाव : पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने के बाद से इस नई कर प्रणाली के फायदों का जिक्र किया। आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जीएसटी की चर्चा और उसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से मिल रही प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने हमारी अर्थव्यवस्था पर कम समय में ही बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डाला।
 
रविवार को आकाशवाणी पर 34वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीएसटी के प्रभाव और फायदों की चर्चा की। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी ने हमारी अर्थव्यवस्था पर कम समय में ही अपना प्रभाव डाला जो कि सकारात्मक रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि विश्व ज़रूर इस पर अध्ययन करेगा। 
उन्होंने कहा कि जीएसटी एप्प पर आप भलीभांति जान सकते हैं कि जीएसटी के पहले जिस चीज़ का जितना दाम था, तो नई परिस्थिति में कितना दाम होगा। उन्होंने जीएसटी को लेकर उठ रही तमाम आशंकाओं का निवारण करते हुए कहा कि यह सिर्फ कर सुधार नही है बल्कि एक नई ईमानदारी की संस्कृति को बल प्रदान करने वाली अर्थव्यवस्था है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS