ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
ईद-उल-फितर पर कश्मीर में न करें हिंसा: राजनाथ सिंह
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2017 3:41:10 PM
ईद-उल-फितर पर कश्मीर में न करें हिंसा: राजनाथ सिंह

 नई दिल्ली, (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ईद उल फितर के मौके पर कश्मीरवासियों से हिंसा खत्म करने की आपील की है। दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मौके पर भाईचारे, प्रेम व परस्पर सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसा खत्म करने की अपील करते हुए ईद उल फितर के मौके पर कश्मीरवासियों के नाम शांति और भाई चारे का विशेष संदेश प्रेषित किया है। अपने वीडियो संदेश में सिंह ने कहा है कि मैं अपने समस्त कश्मीरी भाइयों और बहनों, बुजुर्गो, युवाओं और प्यारे बच्चों को तहेदिल से ईद की मुबारकबाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मानवता का यह पर्व घाटी में शांति, सौहार्द और भाई चारे को बहाल करने में मददगार साबित होगा। कश्मीर में एक नई सुबह होगी। कश्मीर घाटी में गत कुछ माह से सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले, पथराव और पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घाटी में अशांति का माहौल है। राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित राज्य के कई नेता घाटी के मौजूदा हालात को लेकर लगातार गृहमंत्री से गहन विचार विमर्श कर रहे है। 

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ईद उल फितर के मौक़े पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गांधी ने कहा 30 दिन रोजे रखने के पश्चात मनाया जाने वाला ईद का त्यौहार भाईचारे, प्रेम व परस्पर सौहार्द का मुबारक मौक़ा है। 

विश्व में भारतवर्ष ही ऐसा अनूठा देश है जिसमें सभी धर्मों की ये सादगी और प्यार भरा मेलजोल आपसी सम्बन्धों की मज़बूती की जड़ है। ईद के अवसर पर सोनिया गांधी ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि देश की अनेकता में एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को जो विध्वंसकारी शक्तियां छिन्न-भिन्न कर देना चाहती हैं वह कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी। सत्य, प्रेम, सौहार्द व भाईचारा सदैव नफ़रत तथा बंटवारे की ताक़तों से जीतेगा और यही हम सब के भारत की ख़ूबी भी है और ख़ूबसूरती भी।

एक बार फिर सब देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि ईस मुबारक मौक़े पर हमें महात्मा गांधी के उन विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसमें वह कहते थे कि, ‘व्यक्ति को सबसे पहले आत्म नियंत्रण करके मानवता, अहिंसा, प्रेम और सत्य के रक्षार्थ हेतु कृतसंकल्पित रहना चाहिए, इसी से देश एवं देशवासियों का कल्याण होगा।‘

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS