ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पंजाब का नवदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर, दिल्ली की वंशिका को 20वां स्थान
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2017 5:24:07 PM
पंजाब का नवदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर, दिल्ली की वंशिका को 20वां स्थान

 नई दिल्ली, (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया। पंजाब के नवदीप सिंह ने नीट परीक्षा में 700 में से 697 अंकों के साथ देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता और मनीष मूलचंदानी ने एकसमान 695 अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। मनीष ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त किया था।

वहीं, दिल्ली की वंशिका अरोड़ा ने 682 अंकों के साथ 20वां और 681 अंकों के साथ अभिनीत माथुर को 25वां स्थान मिला है। एम्स मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाली गुजरात की निशिता एन. पुरोहित ने 685 अंकों के साथ नीट 2017 की ऑल इंडिया रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल किया। 
नीट 2017 की ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप 25 में पंजाब, मध्य प्रदेश और केरल से तीन-तीन छात्रों ने जगह बनाई है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गजरात और तेलंगाना से दो-दो ने इस श्रेणी में स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रा, महाराष्ट्र और कर्नाटक को एक-एक स्थान मिला है।
नीट परीक्षा में देशभर में 11,38,890 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। यह नीट-।, 2016 के मुकाबले 70.58 प्रतिशत अधिक है और नीट-।।, 2016 में 139.37 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2016 में जहां यह परीक्षा केवल दो भाषाओं में हुई थी, वहीं इस बार यह 10 भाषाओं में हुई जिसमें अंग्रेज़ी, हिंदी, तेलगु, असमिया, गुजराती, मराठी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, उड़िया शामिल है। प्रवासी भारतीय (ओसीआई), भारतीय मूल के नागरिक (पीआईओ) और विदेशी नागरिकों को पहली बार इस परीक्षा में शामिल किया गया। गत वर्ष जहां 52 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई, वहीं इस बार यह 103 शहरों में 1921 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS