ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
'नीति आयोग की गलत नीतियों से बढ़ रही बेरोजगारी'
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 7:48:47 PM
'नीति आयोग की गलत नीतियों से बढ़ रही बेरोजगारी'

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ ने नीति आयोग पर निशाना साधते हुए बढ़ती बेरोजगारी के लिए उसकी गलत नीतियों को कारण बताया है। संघ ने कहा है कि नीति आयोग की गलत नीतियॉ के कारण ‘बेरोजगार भारत’ बन रहा है। भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष सजी नारायण ने यहां गुरूवार को दिल्ली प्रदेश इकाई की ओर से नीति आयोग की गलत नीतियों के विरोध में और संविदा श्रमिकों को समान काम के लिए समान वेतन पर आयोजित प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए ये कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के लिए आयोग की नीतियां जिम्मेदार हैं। संघ श्रमिक क्षेत्र के जानकार लोगों को सम्मिलित करते हुए नीति आयोग के पुर्नगठन की मांग की है।

उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही बेरोजगारी की समस्या एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। भारत के अन्दर रोजगार उत्पन्न करने वाले दो मुख्य क्षेत्र कृषि एवं लघु उद्योग है जो आज भारी संकट से गुजर रहे हैं। विकृत नीति के कारण कृषि भूमि को औद्योगिक भूमि में बदला जा रहा है और औद्योगिक भूमि को सेवा क्षेत्र में बदला जा रहा है। अभी तक नीति आयोग ने इस विषय में गंभीर विचार नहीं किया है। जब कि ये नीतियां इन क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा रही हैं। एक तरफ सरकार नये रोजगार सृजित कर रही हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार बढ़ रहे हैं। 
भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि श्रमिक क्षेत्र में रोजगार भर्ती पर प्रतिबंध, पदों व स्टाफ का उन्मूलन, स्वचालित मशीनीकरण आदि से भारत का संगठित क्षेत्र भी दिन प्रति दिन घटता जा रहा है । उन्होंने मांग की कि श्रमिक क्षेत्र के जानकार लोगों को सम्मिलित करते हुए नीति आयोग का पुर्नगठन किया जाय, यदि ऐसा नही होता है तो भारतीय मजदूर संघ को बड़े आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS