ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राष्ट्रपति चुनावः राजग की तैयारी पूरी, कोविंद शुक्रवार को करेंगे नामांकन
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 1:38:20 PM
राष्ट्रपति चुनावः राजग की तैयारी पूरी, कोविंद शुक्रवार को करेंगे नामांकन

नई दिल्ली,  (हि.स.)। राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 23 जून को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। भाजपा ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा महासचिव व पीठासीन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भाजपा की ओर से कोविंद के नामांकन पत्र के 4 सेट तैयार किए गए हैं।

कोविंद के नामांकन पत्र के पहला सेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भरा गया है, जिसमें वह प्रस्तावक हैं और गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। दूसरे सेट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद के नाम का प्रस्ताव करेंगे और केंद्रीय वित्त व रक्षा मंत्री अरूण जेटली उनका समर्थन करेंगे। 
भाजपा की और से तैयार कोविंद के नामांकन पत्र के तीसरे सेट में शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को प्रस्तावक बनाया गया है और शहरी विकास व सूचना प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू उनके प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। 
जबकि नामांकन पत्र का चौथा सेट आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्राबाबू नायडू की ओर से भरा जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में नायडू कोविंद के नाम का प्रस्ताव करेंगे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसका समर्थन करेंगी। भाजपा की अगुवाई वाले राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन की तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को वह 11 बजे अपना नामांकन पत्र भरेंगे। बताते चलें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 28 जून है और मतदान 17 जुलाई को होना है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS