ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
दिल्ली-उप्र सीमा पर लंबित कार्यों को लेकर सांसद महेश गिरी योगी से मिले
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2017 8:25:47 PM
दिल्ली-उप्र सीमा पर लंबित कार्यों को लेकर सांसद महेश गिरी योगी से मिले

 नई दिल्ली, (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-यूपी बॉर्डर के समीप लंबित पड़े कार्यो के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद महेश गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तमाम विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। 

भाजपा सांसद ने बताया कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बताया कि आगरा-मथुरा के लिए जा रही नहर पूर्वी दिल्ली की तीन विधानसभाओं से होकर गुजरती है| इन क्षेत्रों में भूमि का बड़ा भू-भाग उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। इस विभाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य लंबे अरसे से लंबित पड़े हैं। इन कार्यो के संबंध में विभाग को कई बार पत्र द्वारा निवेदन किया जा चुका है परंतु विभाग द्वारा अभी तक कोई भी समुचित कदम नहीं उठाया गया है।
सांसद ने कहा कि कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे ओखला विधानसभा क्षेत्र में आली गांव से मदनपुर खादर तक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर पक्की सड़क के निर्माण का कार्य, मदनपुर खादर से आली विहार तक आगरा कैनाल पर बने सौ वर्ष पुराने दो जर्जर पुलों का पुनर्निर्माण साथ ही एक नए पुल का निर्माण कार्य, गाजीपुर से न्यू अशोक नगर तक आगरा कैनाल के साथ फ्लाईओवर एवं पुलों का निर्माण कार्य, जामिया नगर पुलिस स्टेशन ओखला के समीप उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की रिक्त भूमि पर वहां के निवासियों की सुविधा के लिए पार्क व क्रीड़ा स्थल का निर्माण और गाजीपुर, न्यू अशोक नगर तथा मदनपुर खादर, क्षेत्र में आगरा कैनाल पर बने कच्चे छठ पूजा घाटों के स्थान पर पक्के घाटों का निर्माण कार्य आदि सभी लंबित हैं। सांसद ने कहा कि ये सभी कार्य सीधे जनहित से संबंधित हैं। इन कार्यो के न होने से इन क्षेत्रों के लोग प्रभावित हो रहे हैं| 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS