ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मध्यप्रदेश में गुरुवार से शुरू होगा ''स्कूल चलें हम'' अभियान
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2017 12:57:55 PM
मध्यप्रदेश में गुरुवार से शुरू होगा ''स्कूल चलें हम'' अभियान

 भोपाल, (हि.स.)। मध्यप्रदेश में गुरुवार, 15 जून से स्कूल चलें हम अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम रतलाम जिले के जावरा नगर में होगा, जहां शहीद भगत सिंह कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष 'स्कूल चलें हम' अभियान मात्र बच्चों के शाला प्रवेश पर ही नहीं वरन सामुदायिक सहभागिता से गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर भी केन्द्रित है। स्कूल चलें हम अभियान के साथ ही 'मिल-बॉचे मध्यप्रदेश' कार्यक्रम भी होगा। इसी कड़ी में पालकों एवं समुदाय की सहभागिता को प्रदर्शित करता हुआ और विशेष लोगो (प्रतीक चिह्न) भी स्कूल चलें हम अभियान के लिए तैयार किया गया है। इस बार सभी जिलों में 'स्कूल चलें हम अभियान' का विशेष जिला स्तरीय कार्यक्रम 15 से 21 जून तक होगा।

बच्चों के शाला में नामांकन के लिए 15 जून से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ होगा। प्रवेशोत्सव के दिन ही बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें भी दी जायेंगी। कक्षा 01, 06 और 9 में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी बच्चों का वरिष्ठ विद्यार्थियों के द्वारा शाला में तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा। इसी दौरान 15 से 21 जून के मध्य सभी शालाओं में सत्र 2017 में स्कूल रेडीनेस के लिए शाला भवन की स्वच्छता एवं साज-सज्जा, बाल कैबिनेट, हम रिपोर्टर, बाल सभा, पालक संवाद, अपना परिचय, सुनो कहानी, हरियाली के रखवाले, नदी बचाएं-जीवन पाएं एवं चित्र बनाओ जैसी विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। प्रदेश में गत शैक्षणिक वर्ष में सर्वाधिक उपस्थिति, कहानी उत्सव के चयनित छात्र, खेलकूद आदि गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 24 जून को शाला स्तर पर बाल सभा कर सम्मानित भी किया जाएगा।
वर्ष 2016-17 के नामांकन के आधार पर शाला से बाहर बच्चों की सूची समग्र शिक्षा पोर्टल से राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा वार्डवार, ग्रामवार उपलब्ध कराई गई है। इन छात्रों के पालकों एवं बसाहटों में सतत सम्पर्क करते हुए उन्हें शाला/आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र/बालिका छात्रावास/ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/बालक छात्रावास में प्रचलित प्रक्रिया अनुसार प्रवेश दिलाने की कार्यवाही भी प्रवेशोत्सव के दौरान की जाएगी।
स्कूल चलें हम अभियान में समाज के सभी वर्गों के सहयोग और सहभागिता के लिए अभियान के वॉलेंटियर्स इस वर्ष भी कार्य करेंगे। वॉलेंटियर्स के पंजीयन के लिए 15 जून से वेबसाइट आधारित प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। पंजीयन प्रक्रिया 
प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में नवीन शाला प्रबंधन समितियों का गठन आगामी जुलाई माह में दो शैक्षणिक सत्र (2017-18 एवं 2018-19) के लिए किया जायेगा।
गुणवत्तायुक्त शिक्षा की दिशा में जून 30 के पूर्व, कक्षा 2 से 8 में अध्ययनरत सभी बच्चों का पूर्व सत्र के निर्धारित पाठ्यक्रम पर बेसलाइन टेस्ट लिया जाएगा एवं छात्रवार निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संधारित की जाएगी। शालाओं में शिक्षकगण उन्हें आवंटित कक्षा एवं विषय के अनुसार बेसलाइन टेस्ट के परिणामों के आधार पर बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में उन्नयन के लिए एक जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिदिन एक घंटा विशेष कक्षाएं लेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS