ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राहुल गांधी विदेश रवाना, हम भी बचपन में ननिहाल जाते थे : विजवर्गीय
By Deshwani | Publish Date: 13/6/2017 6:09:14 PM
राहुल गांधी विदेश रवाना, हम भी बचपन में ननिहाल जाते थे : विजवर्गीय

 नई दिल्ली,  (हि.स.)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सियासी दलों ने एक बाद फिर चुटकी ली है और उन्हें पार्ट टाइम नेता करार दिया है।

भाजपा महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘हम भी जब बच्चे थे तो छुट्टियां मनाने ननिहाल जाते थे। राहुल जी ने अपने देश के किसानों की चिंता न करें, वे राजनीति करते हैं पिकनिक मनाने के लिए।‘ 

दरअसल राहुल गांधी मंगलवार को छुट्टियां मनाने विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘कुछ दिनों के लिए मैं नानी और परिवार से मिलने के लिए जा रहा हूं। उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए उत्सुक हूं!’

वहीं कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी अपनी 93 वर्षीय नानी व परिवार से मिलने विदेश यात्रा पर गये हैं। दादी-नानी व बुज़ुर्गों का कुशलक्षेम जानना हमारी संस्कृति है। अपनी नानी, दादी, परिवार से मिलना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। कुछ ऐसे भी लोग है जो अपनी माँ से मिलने भी टेलीविज़न कैमरा साथ लेकर जाते हैं।‘

सूत्रों के मुताबिक राहुल अपनी इस विदेश यात्रा पर लंदन भी जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस युवराज अक्सर लंदन निजी दौरे पर जाते रहते हैं। राहुल गांधी अपना नया साल भी लंदन में मना चुके हैं।

देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं और राहुल गांधी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में उनकी पार्टी के अंदर और बाहर सवाल उठते रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि उन पर कई बार ये आरोप लगे हैं कि राहुल अहम मौकों पर विदेश में छुट्टियां मनाने चले जाते हैं और भाजपा ने कई बार कांग्रेस उपाध्यक्ष पर पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। इससे पहले 2015 में भी राहुल गांधी अचानक 56 दिन छुट्टियों पर चले गये थे, जिसे लेकर खूब अटकलें लगायी गयी थीं लेकिन इस बार राहुल गांधी ने खुद सूचना दी है कि वह अपनी नानी से मिलने जा रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS